India vs Sri Lanka: Virat Kohli breaks security rules to meet fan in Kolkata | वनइंडिया हिंदी

2017-11-23 1

India's skipper Virat Kohli truly have a golden heart. Recently he was found breaking security rules to meet a fan of his in Kolkata. Kohli after the match was found meeting a fan of his. This gesture of Virat Kohli made millions of people smile and proved for another time that yes, Kohli have a heart have a golden heart. Before this while playing series against New Zealand also such gesture of Virat Kohli was seen outside the stadium where specially able fans of Kohli were waiting for him and Kohli met each fan of his over there. Watch video.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई दफे ऐसे काम किए हैं, जिसे देखकर यकीन होता है कि वे ज़मीन से जुड़े हैं. एक बार फिर कोहली ने ऐसा कुछ किया है जिससे यह देखा जा सकता है कि यकीनन बेहतरीन है. ताज़ा मामले की बात करें तो कोलकाता में चल रहे टेस्ट मैच के बीच कोहली का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपका मन ख़ुशी से भर जाएगा. दरअसल सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए कोहली अपने फैन से मिलने जा पहुंचे और फिर क्या हुआ आप खुद ही देखें इस वीडियो में. हालांकि पेहले भी ऐसे मौके आए हैं,जब कोहली को ऐसा करते देखा गया है, देखें वीडियो